सफल परियोजना कार्यक्रम के तहत ग्रामीण पशुपालकों दी जानकारी
मथुरा : मथुरा जनपद की तहसील महावन में उत्तर क्षेत्रीय समाज विकास केंद्र एवं कैथोलिक डायसिस समाज सेवा संस्था के माध्यम से सफल परियोजना बलदेव एवं राया ब्लॉक के दस गांव में चल रही है जिसके माध्यम से आज दिन मंगलवार को इंटरफ़ेस बैठक का आयोजन अजयनगर, फातिमा विद्यालय मे किया गया । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ रविंद्र राजपूत ,पशुपालन विभाग से डॉ हरीश निरंकारी, डॉ विष्णु, दिनेश कुमार , राहुल कुमार रामपाल एवं विजेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीण आबादी में रहने वाले लोगो ने बैठक में भाग लिया जिसमें बलदेव ब्लॉक से वीना मैडम, परियोजना स्टाफ सि उर्मिला, मिस अर्पिता बसक, सीमा एवं मिस्टर अर्जुन सिंह, हयातपुर से हरपाल, घड़ीहयातपुर से अमरपाल सिह ,अजयनगर से उमेश रावत ,मुबारकपुर से देवी सिंह, नगला काजी से प्रेमा देवी , प्रेम नगर घनश्याम ,रामनगर बच्चूसिंह, एवं परियोजना क्षेत्र के सत्तर से अधिक किसानों एवं पशुपालकों ने जैविक खेती के प्रति, पशुओं के विषय, महिला समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की।