जिला न्यायालय में तैनात डीजीसी के जन्मदिन पर दिनभर चला बधाईयों का सिलसिला - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

जिला न्यायालय में तैनात डीजीसी के जन्मदिन पर दिनभर चला बधाईयों का सिलसिला

जिला न्यायालय में तैनात डीजीसी के जन्मदिन पर दिनभर चला बधाईयों का सिलसिला


जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

जौनपुर। जिला न्यायालय में तैनात डीजीसी सतीश पाण्डेय का आज का आज 53वां जन्मदिन रहा। पूर्व में दिवानी बार एसोसिएशन के सह मंत्री के दाईत्व को निभा कर अपनी बेहतर तरीके की कार्यशैली तथा निष्पक्ष कार्य करने का उदाहरण प्रस्तुत कर, सन 2013 से अब तक एडीजीसी पद पर रहते हुए विभागीय कार्य को मिशाल तौर पर सम्पादित करे व कराए हैं, जिस बात की प्रशंसा जिलभर में चर्चाओं में रहती है। विभागीय कार्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा मिलनसार व सहयोगी स्वभाव होने के चलते 18 मई सन 2023 को श्री पाण्डेय को डीजीसी का पदभार श की जिम्मेदारी प्राप्त हुई। इस दाईत्व में भी राज्य की तरफ से मुकदमें का पक्ष रखते हुए बेहतर नजीर पेश कर न्यायालय में वाद निस्तारण का महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। बेहतर नेतृत्व व सहयोगी स्वभाव होने के चलते आज 10,07,2023 को जन्मदिन के अवसर पर दिनभर बधाई देने का सिलसिला लगा रहा। लोग सोशल मीडिया, फोन आदि के साथ विभाग में पहुंच कर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते नजर आए। जिस क्रम मुख्य रूप से कृष्णप्रताप सिंह शासकीय अधिवक्ता, हरिश्चंद्र सिंह शासकीय अधिवक्ता, प्रदीप कुमार शासकीय अधिवक्ता, राजनाथ चौहान पूर्व शासकीय अधिवक्ता, कमलदीप तिवारी अधिवक्ता, विजय प्रकाश तिवारी अधिवक्ता, चन्द्रप्रकाश दुबे अधिवक्ता व पत्रकार, प्रदीप निषाद अधिवक्ता, लालबहादुर पाल अधिवक्ता, प्रसून श्रीवास्तव अधिवक्ता, समसुद्दीन अधिवक्ता, एंव जिले के शासकीय अधिवक्ता गण, अधिवक्ता गण, चिकित्सा विभाग के लोग, पत्रकार गण, जिले के विभागीय अधिकारी, वादकारी गण आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Pages