कांवड़ियो से चारों दिशाओं में सद्भावना का प्रकाश फैले -सरदार पतविंदर सिंह - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

कांवड़ियो से चारों दिशाओं में सद्भावना का प्रकाश फैले -सरदार पतविंदर सिंह

कांवड़ियो से चारों दिशाओं में सद्भावना का प्रकाश फैले -सरदार पतविंदर सिंह




नैनी प्रयागराज/हर हर महादेव
श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर  कांवड़ियो के चरण पादुकाओं को स्पर्श करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने घाटों की स्वच्छता के साथ साथ कांवड़ियो को घाट पर बैठकर दोनों हाथ प्रेम से जोड़कर संबोधित करते हुए कहा कि भगवा वस्त्र धारण करके जाति - पाति,धनी-निर्धन,ऊंच-नीच आदि सभी भेदभाव को तिरोहित कर दिया है जो समाज के लिए बहुत ही खुशहाली की बात है और हम सबको यह आपसी प्रेम बना कर रखना है
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर कांवड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी यात्रा बहुत ही शांति,प्रेम,करुणा और स्नेह के साथ संपूर्ण करनी है जिससे समाज में संदेश जाए कि यह शिवभक्त कितने अच्छे,सुंदर,अनुशासित और सुशील है आपके इस कावड़ यात्रा से जो धर्म कर्म से दूर हो गए हैं वह आपकी कावड़ यात्रा के प्रति श्रद्धा को देखकर वापस सत्य मार्ग पर आ जाएं ऐसा आप सबको प्रयास करना हैl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के साथ घाटों को स्वच्छ सुंदर रखने में राजेश थापा,हरमन सिंह, दलजीत कौर,दिलीप ठाकुर,प्रदीप, अजीत चौधरी आदि रहेl

Pages