डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर 39 जिला अस्पताल में पहुंचकर इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई और इसके साथ साथ पौधारोपण भी किया
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण व्यापक स्तर पर करें प्रचार-प्रसार
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से जनपद में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर 39 जिला अस्पताल में पहुंचकर प्रथम चरण में 7 से 12 अगस्त तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई एवं पौधारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाए रखने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी तरीका है। नियमित टीकाकरण गंभीर बीमारियों खसरा, टिटनेस, पोलियो, टीबी, गलघोटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का नियमित टीकाकरण न कराने पर बच्चा गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है। इसलिए सभी आम जनमानस अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को टीकाकरण अवश्य करायें, ताकि बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। जिलाधिकारी इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा सकें और जो बच्चे टीकाकरण से रह गए हैं उनका टीकाकरण कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।