उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर
डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों से जुड़े 37 विभागों की प्रगति रिपोर्ट की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई संपन्न
डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना तैयार करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम ने "मेरी माटी मेरा देश", "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की भी की समीक्षा
अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने के दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता प्राप्त विकास कार्यक्रमों के 37 विभागों की प्रगति रिपोर्ट की मैराथन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया। डीएम ने लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण/ दिव्यांगजन/महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खादी एवं ग्रामोद्योग, सहकारिता, लोक शिकायत तथा नियोजन विभाग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप अपने कार्य योजना तैयार करते हुए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी-अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जन सामान्य के लिए जो विकास कार्यक्रम एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका शत् प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन के द्वारा आपके विभागों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुरूप अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग निरंतर स्तर पर करते रहें ताकि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया जा सके एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं का अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए और ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभाग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी के द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए और यदि कोई भी परेशानी होती है तो बैठक का इंतजार ना किया जाए, मुझसे समय लेकर मिलकर समस्या का निस्तारण कराएं ताकि शासन के विकास कार्यक्रमों में किसी भी तरह की शिथिलिता या देरी न हो एवं सभी विभागाध्यक्ष प्रतिदिन अपने अपने कार्यालय में आईजीआरएस पोर्टल की मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सांसद निधि, विधायक निधि एवं 50 लाख से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने सभी निर्माण कार्य योजना तैयार करते हुए निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं यदि किसी भी कार्रवाई संस्था के द्वारा परियोजना के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी प्रत्येक परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जा रहे हैं और यदि किसी भी निर्माण कार्य में कोई खामी नजर आती है तो तत्काल संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराया जाए ताकि जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके। शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता प्राप्त विकास कार्यक्रमों की समीक्षा से पूर्व जिला अधिकारी के द्वारा पंच प्रण, मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा कार्यक्रम शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसलिए आप सभी लोग कार्यक्रम की महत्ता को समझते हुए अपनी सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर करते हुए उनको समय रहते अंतिम रूप प्रदान करें, ताकि जनपद में इन सभी कार्यक्रमों को बहुत ही भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 9 अगस्त को जनपद के सभी शासकीय कार्यालयों, निजी एवं सरकारी स्कूलों/कॉलेज, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों के वार्ड सोसायटियों में पंच प्रण कराते हुए सेल्फी पोर्टल पर अपलोड कराएं। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।