पोलियो की दवा पिलाकर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत व सीएमओ ने किया सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत करीब दो लाख बच्चों और 2500 गर्भवती का टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
रिपोर्ट-मोहिनी दीपचंद्र
इटावा।सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवनारायण मड़ैया पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम ने पांच बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाला टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोल्ड चेन मैनेजमेंट बेहतरीन तरीके से वैक्सीन का संरक्षण करता है, वैक्सीन का रखरखाव उच्च कोटि का है और वैक्सीन भी सुरक्षित है, इसलिए बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण अवश्य करवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ श्रीनिवास ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। इसका पहला चरण सोमवार (7 अगस्त) से शुरू हुआ। यह 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक, तीसरा चरण नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चे एवं लक्षित गर्भवती, जो किसी कारण नियमित टीकाकरण से वंचित रह गई हैं, उनका टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत करीब दो लाख बच्चों और 2500 गर्भवती का टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डीआईओ ने बताया कि बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण करवाना बहुत आवश्यक है। खसरा टिटनेस,पोलियो, क्षय रोग गलघोटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, रूबेला, जैसी बीमारियों से बचाने के लिए सभी शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि टीकाकरण के बाद बच्चे को बुखार आए तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि वैक्सीन के असर से बुखार आना सामान्य बात है। डीआईओ ने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद अगर बच्चे को बुखार आए तो स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी जाने वाली दवा दें। यदि फिर भी बच्चे का बुखार न उतरे या कोई समस्या हो तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर आकर बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0. के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश यादव, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डॉ चेतन, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर बीसीसीपीएम प्रवेश, प्रतिरक्षण अधिकारी वीरेंद्र,अनिरुद्ध, राजेंद्र, योगेंद्र, आदि उपस्थित रहे।