इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज न्यायालय आगरा से मिली बड़ी राहत - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज न्यायालय आगरा से मिली बड़ी राहत

इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज न्यायालय आगरा से मिली  बड़ी राहत 



मोहिनी दीपचंद्र                                                      

इटावा।इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज न्यायालय आगरा से बड़ी राहत मिली है । दो दिन पहले एमपी एमएलए कोर्ट ने एक पुराने मामले में इटावा लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा का फैसला दिया था । इस फैसले के खिलाफ बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने आज सोमवार ( 7 अगस्त) को जिला जज न्यायालय में अपील की थी । जिसमें जिला जज न्यायालय ने फैसले पर रोक लगाते हुए बड़ी राहत देने का फैसला किया।

 कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब तक अपील का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक सजा पर रोक रहेगी । इसके बाद बीजेपी सांसद को उनकी अपील पर जमानत भी मिल गई है ।

कोर्ट के इस आदेश पर भाजपा समर्थकों में खुशी ली लहर दौड़ गयी । भाजपा इटावा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कोर्ट के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की माननीय न्यायालय के रोक वाले फैसले का हम सभी सम्मान करते है डॉ रामशंकर कठेरिया हमेशा से गरीब, पीड़ित शोषितों एवं दबे कुचलो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है । दो दिन पहले जब निर्णय विपरीत आया था तब भी सांसद महोदय ने कहा था कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते है तथा अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए उच्च अदालत में न्याय के लिए अपील करेंगे । जब तक हम है तब तक दबे कुचलों, शोषित और वंचितों पर अत्याचार नही होने देंगे ।

जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी ली लहर है कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहें है । माननीय कोर्ट के निर्णय ने भी ये सिद्ध कर दिया है न्याय भले ही देर से मिले अंत मे सत्य की ही जीत होती है ।

 उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने दी ।

Pages