आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार



नोएडा।
नोएडा में आबकारी विभाग अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाही कर रही है। सोमवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाही करते हुए दविश देकर सुंदर अवाना पुत्र भगवंत अवाना के पास से 38 पौवा रॉयल स्टेग ब्रांड के विदेशी शराब फॉर सेल इन देलही ओनली व 60 केन किंगफिशर ब्रांड के बीयर के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवम पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकरी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द ने सेक्टर 27 नोएडा के ग्राम अट्टा में दविश देकर सुंदर अवाना पुत्र भगवंत अवाना के पास से 38 पौवा रॉयल स्टेग ब्रांड के विदेशी शराब फॉर सेल इन देलही ओनली व 60 केन किंगफिशर ब्रांड के बीयर के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Pages