थाना कासना पुलिस द्वारा कंपनी से ईयरबड्स चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 27 सितंबर 2023

थाना कासना पुलिस द्वारा कंपनी से ईयरबड्स चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

थाना कासना पुलिस द्वारा कंपनी से ईयरबड्स चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया



ग्रेटर नोएडा।
दिनांक 25.09.2023 को वादी ब्रजेश कुमार (HR-Marsin Technology Company) द्वारा कंपनी से 02 ईयरबड्स के सैट चोरी होने के सम्बन्ध में कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी/अभियुक्त 1.रिहासत अली पुत्र निजामुद्दीन 2.सूरज पुत्र संजय के विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0सं0 240/2023 धारा 381 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था। 

थाना कासना पुलिस द्वारा अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुये कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी/अभियुक्त 1.रिहासत अली पुत्र निजामुद्दीन 2.सूरज पुत्र संजय को कम्पनी से चोरी किये गये 1-1 ईयरबड्स सैट के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Pages