थाना कासना पुलिस द्वारा कंपनी से ईयरबड्स चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 25.09.2023 को वादी ब्रजेश कुमार (HR-Marsin Technology Company) द्वारा कंपनी से 02 ईयरबड्स के सैट चोरी होने के सम्बन्ध में कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी/अभियुक्त 1.रिहासत अली पुत्र निजामुद्दीन 2.सूरज पुत्र संजय के विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0सं0 240/2023 धारा 381 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था।
थाना कासना पुलिस द्वारा अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुये कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी/अभियुक्त 1.रिहासत अली पुत्र निजामुद्दीन 2.सूरज पुत्र संजय को कम्पनी से चोरी किये गये 1-1 ईयरबड्स सैट के साथ गिरफ्तार किया गया है।