वार्ड 43 का स्कूल नहीं हुआ इंटर तक यहां पर जनप्रतिनिधि झूठा वादा करके चले जाते हैं निवासियों ने बताया
साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 मे इंटर कॉलेज नहीं है यहां पर जनप्रतिनिधि आते हैं और झूठा आश्वासन कर
निकल जाते हैं यहां के निवासियों ने बताया राजनाथ सिंह जिला गाजियाबाद से सांसद का इलेक्शन जीतकर भी उन्होंने कड़कड़ मॉडल के सरकारी स्कूल को इंटर तक नहीं कराया यहां के निवासियों ने बताया राजनाथ सिंह इलेक्शन के दौर में स्कूल को इंटर तक करने का आश्वासन देकर गए थे लेकिन आज दिन तक स्कूल इंटर नहीं हो पाया स्थानीय निवासियों का कहना है यहां पर राजनेता झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन वार्ड के निवासियों की शुद्ध लेने नहीं आते केवल इलेक्शन के टाइम पर वोट मांगने का ही कार्य करते हैं जीतने के बाद इधर मुड़कर भी नहीं देखते वार्ड 43 के बच्चे रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त होने से भी कितनी माता की गोद सूनी हो गई कितने ही बच्चे अनाथ हो गए यहां से बच्चे दिल्ली पढ़ने के लिए जाते हैं वह जिला गाजियाबाद की तरफ शिक्षा ग्रहण करते हैं यहां पर आठवीं से आगे पढ़ने वाले बच्चे अधिकतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते यहां पर अधिकतर लोग कामगार मजदूर तबके के लोग रहते हैं यहां के समाजसेवी अरुण तोमर ने स्कूल को इंटर तक करने की शुरुआत की थी इसके लिए तोमर अनेकों बार मिनिस्ट्री में लेटर भी दिए लेकिन नतीजा जिसका तस है यहां के स्थानीय निवासि कदम सिंह फतन राघव नरेश रावल विनेश रावल बिट्टू राघव विनोद राणा सुबे राणा ने बताया यहां जनप्रतिनिधि बनने वाले अधिकतर जनप्रतिनिधि झुटा आश्वासन देकर चले जाते हैं धरातल पर कार्य नहीं होते निवासियों ने तोमर के कार्य की सहारण करते हुए बताया यहां की अधिकतर शिकायतों को समाजसेवी अरुण तोमर के ही माध्यम से प्रमुखता से उठाई जाती है इसकी शिकायत तोमर ने ट्विटर ट्विटर पर प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद वीके सिंह विधायक सुनील शर्मा डीएम गाजियाबाद को की है