जिला आयुष समिति एवं नकली,भ्रामक, मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर रोकथाम के लिए गठित समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति एवं नकली,भ्रामक, मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर रोकथाम के लिए गठित समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।
आयुष मिशन के कार्यक्रमों का जनपद में किया जाए व्यापक प्रचार प्रसार।
नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जल्द से जल्द कराया जाए हस्तांतरित।
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला आयुष समिति तथा नकली, भ्रामक एवं मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से गठित समिति की आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी नें जिला आयुष समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद में जो आयुष मिशन के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, उनका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लोग आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें एवं जनपद में संचालित योग वैलनेस सेंटर का मानकों के अनुरूप संचालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम को निर्देश दिए कि जनपद में नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जल्द से जल्द हस्तांतरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनमानस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जनपद में नकली, भ्रामक एवं मिलावटी आयुर्वेदिक यूनानी औषधियां के विक्रय पर रोकथाम लगाने के लिए व्यापक जांच अभियान संचालित किया जाए, और यदि कोई भी नकली या भ्रामक, मिलावटी औषधियों का विक्रय करते पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।