थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में ऑटो चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में ऑटो चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में ऑटो चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 कब्जे से 01 ऑटो(थ्री वहीलर विक्रम) व 02 फर्जी नंबर प्लेट बरामद

 


नोएडा।
इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार 02 अभियुक्त 1. ऋषि रंजन पुत्र अशर्फी राय निवाशी ग्राम हरिदासपुर थाना भदोरी जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता गजेन्द्र का मकान सेक्टर 15 नयाबांस थाना फेस-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 42 वर्ष,2. अजीत पुत्र छोटे लाल नि ग्राम कछला थाना उझियानी जिला बदायूं हाल पता सोम बाजार सेक्टर 45 सदरपुर नोएडा थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 37 वर्ष को सै0 15 गंदा नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का 01 अदद ऑटो(थ्री वहीलर विक्रम) व 02 फर्जी नंबर प्लेट बरामद किये गये तथा 01 ऑटो सीज किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 24/2024 धारा 414/482 भादवि पंजीकृत किया गया। 



Pages