उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 14 से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के श्री राम, हनुमान एवं वाल्मीकि मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन
नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा के मंदिरों में आयोजित किये जा रहे हैं राम कथा, रामायण-पाठ एवं भजन कीर्तन
मंदिरों में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के गणमान्य व्यक्ति बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा।
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक श्री राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रबुपुरा, दनकौर व बिलासपुर सीमा राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत बिलासपुर द्वारा नगर के वार्ड संख्या 8 मोहल्ला सिरजेखानी द्वितीय में स्थित देवी मंदिर, नगर पंचायत दनकौर में स्थित शनिदेव मंदिर, द्रोणाचार्य मंदिर तथा नगर पंचायत रबुपुरा के मंदिरों के पुजारियों से समन्वय स्थापित कर मंदिर परिसर में राम कथा, रामायण-पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा रहा है।