कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 के निवासियों ने गंगा जलापूर्ति न होने पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया 90000 हजार की आबादी के लोग प्रभावित रहे
साहिबाबाद : ट्रांस हिंडन साहिबाबाद साइड चार इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाला कड़कड माडल वार्ड 43 छोटा पार्क सरस्वती कॉलोनी में स्थानीय निवासियों ने गंगा जलापूर्ति न होने पर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से 90000 की जनसंख्या प्रभावित हुई यहां के निवासियों ने बताया यहां पर पानी पीने योग्य नहीं है और हमें बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है निवासियों का कहना है वार्ड में लगे हुए अधिकतर नल रिवोर होने हैं लेकिन नगर निगम ने पिछले वर्ष भी 9से10 नलों को रिवोर नहीं कराया और कुछ नालों को नगर निगम के द्वारा उखड़वा भी दिया है लोगों का कहना है नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी वार्ड की शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं रहते वार्ड में अनेक शिकायतें हैं लेकिन निगम के अधिकारी व कर्मचारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे इस दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नलों को रिवोर करने की भी मांग की है निवासियों ने बताया पानी के टैंकरों की मांग की गई लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया निवासियों का कहना है समाज सेवा अरुण तोमर वार्ड की एवं क्षेत्र की शिकायतों को लेकर गंभीर रहते हैं तोमर ने बताया अब से दो दिन पहले भी निवासियों को गंगाजल आपूर्ति नहीं की गई शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों में समाजसेवी अरुण तोमर दिलीप मौर्य कोमल सोनू मिंटू संतोष यादव बद्री यादव व अन्य लोग मौजूद रहे