मंत्री बृजेश सिंह ने की प्रधानमंत्री की रैली की समीक्षा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 24 जनवरी 2024

मंत्री बृजेश सिंह ने की प्रधानमंत्री की रैली की समीक्षा

 मंत्री बृजेश सिंह ने की प्रधानमंत्री की रैली की समीक्षा


नोएडा
।भाजपा ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 में भाजपा की ज़िला बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रभारी मंत्री माननीय बृजेश सिंह और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे। आगामी 25 तारीक को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के चलते ये समीक्षा बैठक हुई। 

मंत्री बृजेश सिंह  ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की इस विशाल रैली के लिए प्रेरित किया और बताया कि ये रैली पक्षिम उत्तर प्रदेश की प्रथम रैली है जिसके द्वारा लोक सभा चुनाव का उद्घोष होगा। हम सभी लोगों को इस रैली को सफल बनाना है और आगामी लोक सभा चुनाव में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।    

मनोज गुप्ता ने बताया कि नोएडा महानगर से क़रीब 61 बस और 150 जायेंगी जिसमें हर मण्डल से सभी कार्यकर्ता बैठकर बुलन्दशहर जाएँगे। इसके साथ ही सभी ज़िला कार्यकारिणी और वरिष्ठ पदाधिकारी इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ज़ोर शोर से तैयारी में लग गये हैं। 

बैठक में क्षत्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर सोम, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह , महेश अवना, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला , मंत्री एस पी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, मनोज चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, निर्मल सिंह, रवि प्रधान, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, डॉ प्रसेनजित मैत्रा, राम निवास यादव, प्रवेश चौहान, अहसान, ख़ान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Pages