UPPCS में जौनपुर की श्वेता सिंह को मिली 11वीं रैंक
जौनपुर :जौनपुर की श्वेता सिंह को UPPCS में 11वीं रैंक मिली है। श्वेता सिंह ने अपने पहले अटेम्प्ट में ये सफलता हासिल की है। महिलाओं में उन्हें तीसरी रैंक मिली है। श्वेता सिंह सिकरारा के जाम गांव के सत्य प्रकाश सिंह की लड़की हैं। उनके पिता तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं।