थाना जारचा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 013/2024 धारा 376/354ग भादवि 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मोहन पुत्र हरिचन्द्र निवासी ग्राम धुनवास थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 29 वर्ष को ग्राम धनुवास के पास से दिनांक 17.01.2024 को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वादिया/पीडिता की नहाते हुए छुपकर वीडियो बनाना, वीडियो दिखाकर ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर्म करना एवं वीडियो को वायरल करना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 013/2024 धारा 376/354ग भादवि व 67 आईटीएक्ट पंजीकृत है।