बेटी ने किया माता-पिता का नाम रोशन -आकांक्षा रावत
दतिया // जिले की सामाजिक संस्था बेटी क्लब दतिया द्वारा दतिया की बेटी दीप्ति समाधिया और उनकी माता गीता समाधिया को सम्मानित किया बेटी क्लब के पदाधिकारी ने बुंदेला कॉलोनी स्थित उनके निवास पहुंचकर मां और बेटी को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया दीप्ति का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 चयन परीक्षा के अंतर्गत मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकार के पद पर किया गया इस उपलब्धि के लिए बेटी क्लब के अध्यक्ष आकांक्षा रावत उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव संरक्षक अशोक श्रीवास्तव संजय रावत आदि पदाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया l इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा रावत ने कहा के कि अगर माता- पिता बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें तो वह निश्चित ही माता-पिता का नाम रोशन करते हैं और हमारी दतिया की बेटी दीप्ति समाधिया ने यह करके दिखाया जिसके लिए उसके माता-पिता बधाई के पत्र हैl इस अवसर पर ओमप्रकाश समाधिया गौरव समाधिया संजय रावत अशोक श्रीवास्तव रमेश श्रीवास्तव अखिलेश शर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे ll