मुरादाबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम ने सबको चौंकाया, जानें किसे उतारा चुनावी मैदान में
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम)
ने सियासी पंडितो को चौंका दिया।एआईएमआईएम ने बकी रशीद को मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी बनाकर नामांकन दाखिल करवा दिया। बकी रशीद एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष भी हैं।
बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन सपा की रुचि वीरा ने मुरादाबाद लोकसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। बकी रशीद के नामांकन दाखिल करने के बाद सपा और बसपा को अपना खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। बसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है।लिहाजा मुस्लिम वोटों का बंटवारा होता हुआ नजर आ रहा है।इसका सीधा फायदा भाजपा के कुंवर सर्वेश को होता हुआ नजर आ रहा है।
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी को लेकर बुधवार को दिन भर भ्रम की स्थिति बनी रही। हालांकि सपा नेतृत्व ने बाद में मुरादाबाद से मौजूदा सांसद डाॅक्टर एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को दिया गया। पहले चरण के चुनाव में बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन मुरादाबाद से रुचि वीरा ने सपा के दूसरे प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।मुरादाबाद में सपा नेता रुचि वीरा के नामांकन करने के बाद सपा में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इससे पहले मंगलवार को मुरादाबाद से मौजूदा सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भी सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। बरहाल शाम को सपा ने स्थिति साफ कर दी।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुरादाबाद से मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काट दिया गया है और उनके स्थान पर बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी नेता रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल किया।
संवाददाताओं से बातचीत में रुचि वीरा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिया है लिहाजा वह नामांकन करने के लिए आई हैं। इस सवाल पर कि क्या उन्हें पार्टी का चुनाव निशान मिल गया है इस पर रुचि वीरा ने कहा कि हमें सिम्बल मिल जाएगा।इस सवाल पर कि एसटी हसन ने भी मुरादाबाद सीट से नामांकन किया है।इस पर रुचि वीरा ने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व से पूछिये। वह मेरे प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि बड़े भाई हैं।