आबकारी टीम ने अबैध शराब के साथ पकड़ा तस्कर भेजा जेल
नोएडा:-आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 एवं थाना ज़ेवर के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ज़ेवर से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर थाना ज़ेवर में अभियुक्त को जेल भेजा गया
। विवरण निम्नवत् हैं-
1-FIR No.-0136/24
2-धारा-60/63
3-बरामदगी-3 पेटी(150पीस) संतरा देशी शराब फॉर सेल हरियाणा ।
4-कुलदीप उर्फ़ तोला पुत्र मानसिंह जाट नि.-ग्राम पीपली थाना -टप्पल जनपद- अलीगढ़।