17 सितंबर को जिले में पांच स्थानों पर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाएगा - राज नागर (भाजयुमो जिलाध्यक्ष)
भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अमल खटीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) आगामी कार्यक्रम व अभियानों के संदर्भ में योजना रचना बनाईI
प्रदेश मंत्री अमल खटीक ने कहा कि युवा मोर्चा उत्तरप्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में 1 लाख लोगो को रक्तदान कराने का कार्य करेगा।
जिला अध्यक्ष भाजपा विजय भाटी ने बताया सबसे अधिक रक्तदान करने वाले टॉप 10 जिला व मंडल को प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।
जिले में लगने वाले 05 शिविरों के लिये संयोजक व सह संयोजक की घोषणा की गई।
जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने कहा कि 17 सितम्बर को जिले पर 1000 रक्तदान का लक्ष्य पूरा करेंगे।