एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने,तत्काल प्रभाव से दो एस.आई को किया लाइन हाजिर
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)
(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
बुलन्दशहर:जनपद के बेहद सक्रिय एसएसपी श्लोक कुमार सिंह द्वारा दो उप-निरीक्षकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। आपको बता दें,एसएसपी ने जनता से प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उ.नि. कृपाल सिंह थाना नरौरा और अजयपाल सिंह थाना अहमदगढ के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कारवाई कर दोनों को पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया। बताते चलें,जनपद के एसएसपी पुलिस कर्मियों की अपने कार्य के प्रति की जाने वाली लापरवाही उजागर होने को लेकर बेहद अलर्ट रहते हैं।