थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 106 पव्वे अवैध देशी शराब बराम - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 25 दिसंबर 2022

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 106 पव्वे अवैध देशी शराब बराम

 थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 106 पव्वे अवैध देशी शराब बराम



थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 24/12/2022 को दयानतपुर की तरफ से नंगला हुकुम सिंह की ओर से रामकुमार पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम नंगला भटौना थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर उम्र-50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 106 पव्वे मस्ताना देशी शराब यू0पी0 मार्का बरामद की गयी है। जिसके संबंध में थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 268/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया  गया है।  

Pages