थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 106 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 24/12/2022 को दयानतपुर की तरफ से नंगला हुकुम सिंह की ओर से रामकुमार पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम नंगला भटौना थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर उम्र-50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 106 पव्वे मस्ताना देशी शराब यू0पी0 मार्का बरामद की गयी है। जिसके संबंध में थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 268/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।