थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा 02 मोबाइल फोन लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 22.12.2022 को मोबाइल लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्त 1. मनोज कुमार बसोर पुत्र राजबली बसोर निवासी ग्राम सीतुल खुर्द थाना माढा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल पता काला पत्थर झुग्गी थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. सोनू कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम मल्लावा थाना मल्लावा जिला हरदोई उ0प्र0 हाल पता मुल्ला कालोनी पेपर मार्किट झुग्गी थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर को मदर डेयरी सेक्टर 11 नोएडा के पास गंदे नाले से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल वीवो वाई 20ए सम्बन्धित मु0अ0सं0 361/2022 धारा 392/411 से सम्बन्धित बरामद किया गया है।