परिश्रम एवं निरंतरता सफलता का मूल मंत्र डॉ. पूजा गुप्ता(IAS) - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

परिश्रम एवं निरंतरता सफलता का मूल मंत्र डॉ. पूजा गुप्ता(IAS)

 परिश्रम एवं निरंतरता सफलता का मूल मंत्र डॉ. पूजा गुप्ता(IAS)          


   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में आज सफलता के मूल मंत्र एवं प्रयास विषय पर परिचर्चा एवं संवाद के माध्यम से मोटिवेशन सत्र का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षु आईएएस डॉ. पूजा गुप्ता एवं उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डाइट आगरा इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों से रूबरू होते हुए प्रशिक्षु आईएएस डॉ. पूजा गुप्ता ने कहा कि परिश्रम एवं निरंतरता सफलता का मूल मंत्र है इसके लिए हमें अपने लक्ष्य का निर्धारण कर साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक कार्ययोजना बनाकर अपना अध्ययन करना चाहिए। प्रशिक्षुओं राहुल शर्मा, शबनम, रिया दिव्यांशु कुशवाह, मीनू यादव, रेखा, विशाल ओझा,सोनिया आदि ने निम्न प्रश्नों- हमें अंतिम 10-15 दिनों में किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए , हमें प्रतिदिन कितने समय अध्ययन करना चाहिए, अपनी सफलता का श्रेय आप किसे देना चाहेंगी, डीएलएड के साथ हम अन्य परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार कर सकते हैं, हमें किस विषय और बिंदु पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता होती है आदि प्रश्न करते हुए अपनी जिज्ञासा के साथ संवाद किया। सभी के प्रश्नों का व्यवहारिक रुप से उत्तर का देते हुए डॉ पूजा गुप्ता ने अपनी सफलता की कहानी के माध्यम से प्रशिक्षुओं को मोटिवेट किया और कहा कि हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। द्वितीय सत्र में एएसपी सदर अर्चना सिंह ने सभागार में उपस्थित 100 से अधिक प्रशिक्षुओं को सफलता के मूल मंत्र एवं प्रयास पर संवाद के माध्यम से बताते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है इसके लिए हमें निरंतर लगन शील रहना चाहिए। सतत प्रयास ही हमें सफलता दिलाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार एवं मंडलीय मनोवैज्ञानिक राहुल पवार ने आईएएस एवं पीसीएस परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षुओं को विभिन्न टिप्स प्रदान किए। आज आयोजित दोनों सत्रों में आए हुए समस्त अतिथियों का उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान आगरा डॉ. आईपीएस सोलंकी ने आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं को मोटिवेट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ मनोज वार्ष्णेय ने किया । इस अवसर पर प्रवक्ता यशवीर सिंह, लक्ष्मी शर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, रंजना पांडे, जितेंद्र यादव, शताक्षी कुशवाह, प्रभाकर शर्मा, मुकेश सिन्हा, महेश जोशी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Pages