थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, गांजा तस्कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम गांजा व 01 मो0सा0 एफजेड बरामद
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा गांजा तस्कर अभियुक्त दिनेश उर्फ सुमित पुत्र सोहनलाल निवासी भोलू की पट्टी ग्राम बाबली थाना बडौत जिला बागपत वर्तमान पता ए-265 गली न0 15 बेरीबाग आली बिहार सरित बिहार थाना बदरपुर दिल्ली को महर्षि आश्रम रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम गांजा व मो0सा0 एचआर 51 एजे 0788 यामहा कम्मनी की एफजेड (अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट) बरामद।