अपनी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कमाया गया धन ही सुख-शांति देता है, इसलिए आत्म निर्भर बनें: संत रवि दस - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

अपनी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कमाया गया धन ही सुख-शांति देता है, इसलिए आत्म निर्भर बनें: संत रवि दस

 अपनी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कमाया गया धन ही सुख-शांति देता है, इसलिए आत्म निर्भर बनें: संत रवि दस


नोएडा :
भाजपा नॉएडा महानगर ने गुरु संत रविदास जी की जयंती मनाई। इस मौक़े अंबेडकर पार्क सेक्टर 37 पर भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बैनीवाल रहे। उन्होंने नोएडा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया साथ ही वहाँ इस्थित लाइब्रेरी में भी बच्चों से बात की। 

मोहित बैनीवाल ने  इस मौक़े पर कहा कि ऐसे गुरु जिन्होंने अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने वाले महान समाज सुधारक, परम ज्ञानी संत शिरोमणि गुरु रविदास को में नमन करता हूँ। संत रविदास जी के अनुसार किसी भी व्यक्ति के ऊंच-नीच का आकलन जाति से नहीं किया जाना चाहिए। व्यक्ति के कर्म ही ऊंच-नीच के विषय में बताते हैं।ईश्वर की भक्ति करने का मौका बड़े ही भाग्य से मिलता है। व्यक्ति के मन में यदि कोई अभिमान नहीं हो तो उसका जीवन सदैव सफल रहता है।


गुरु रविदास जी कहते हैं कि ज्यादा धन का संचय, अनैतिकता पूर्वक व्यवहार करना और दुराचार करना गलत बताया है। इसके अलावा वे अंधविश्वास, भेदभाद और छोटी मानसिकता के घोर विरोधी रहे और ना ही उन्होंने कभी अपने अंदर अभिमान को जन्म नहीं लेने दिया।  


इस मौक़े पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, चमन अवाना, अचिन अम्बवता, अजय गौतम, सूरजपाल राणा, राज कुमार चौहान, इंद्रजीत जाटव आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 


Pages