गुरु रविदास जी की वाणी ने अज्ञानता दूर की - डा. धर्मेश - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

गुरु रविदास जी की वाणी ने अज्ञानता दूर की - डा. धर्मेश

 गुरु रविदास जी की वाणी ने अज्ञानता दूर की - डा. धर्मेश  


जनपद आगरा
:-जाटव समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में  बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646 वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मौजूदा विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश ने कहा गुरु रविदास जी संतो के संत थे उनके द्वारा बोले गए वचन मन चंगा खटोती में गंगा मन को अज्ञानता और अंधेरे से दूर करते हैं रविदास जी का जीवन सदियों से मानव समाज को प्रेरणा देता रहा है और भविष्य में भी देता रहेगा इस अवसर पर देवकी नन्दन सोन ने कहा ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सवनको अन्न छोटे बड़े सम बसें रविदास रहें प्रसन्न बोलकर समाजवाद की प्रेरणा दी थी समिति के  बच्चू सिंह कैथ ने कहा कि गुरु रविदास जी की वाणी समाज में फैली जातिवाद कुप्रथा को समाप्त करने की प्रेरणा देता है इस अवसर पर समिति के बंगाली बाबू सोनी के पिता स्व. श्री कुन्दन लाल की स्मृति में बुजुर्गों को कंवल वितरित कर और आए हुए सभी लोगों को मिष्ठान वितरण कर गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर सर्वश्री देवकीनंदन सोन, बंगालीबाबू सोनी, पूर्व मंत्री जी.पी. पुष्कर, रूपसिंह सोनी, सत्य प्रकाश, मनोज चंद्रा, डा.चन्द्रपाल, विनोद आनंद, परमजीत सिंह, महेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, भोलू सिंह,सुरेंद्र डेनियल, प्रेमनदन सोन, डा. मनोज पिप्पल, इं.मानिक चन्द्,  चेतन मंगल, राजेंद्र भारती, सूरजभान भाटिया, नरेंद्र कुमार भाटिया, बंगाली राम सावेदिया, शिव प्रकाश, मानसिंह, प्रमोद कुमार पिप्पल, मुंशीलाल केम, शैलेंद्र कुमार, लज्जाराम, रामबाबू ठेकेदार, डा.बृजलालसिहं, पल्लवी दास महाजन,

समस्त पधाधिकारी अपने-अपने विचार प्रकट किए एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।

Pages