प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवान आगामी 30 मार्च 2023 तक अवश्य कराएं अपना डाटा फीडिंग
गौतमबुद्धनगर: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ऋषि कुमार ने जानकारी दी है कि पी0आर0डी0 जवानों को ऑनलाइन डाटा फीडिंग से छुटे हुए बैध रूप से प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्राप्त पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों को अपना समस्त वाँछित अभिलेख जनपद कार्यालय में उपलब्ध कराकर विभागीय पोर्टल पर डाटा फीडिंग के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए जनपद के छुटे हुए बैध रूप से प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्राप्त पी0आर0डी0 स्वयं सेवक अपने वांछित अभिलेख यथा वैध रूप से प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता जनपद कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी गौतमबुद्धनगर को दिनांक 30.03.2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नियत तिथि के उपरान्त आपके किसी प्रकार के दावे पर विचार किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा।