कल 15 फरवरी को शेख सिद्दीकी एकता मंच एसोसिएशन ऑफ इंडिया(रजि0) की तरफ से एक अवॉर्ड समारोह किया गया
कल 15 फरवरी को शेख सिद्दीकी एकता मंच एसोसिएशन ऑफ इंडिया(रजि0) की तरफ से एक अवॉर्ड समारोह किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष अफलातून जी के आवास पर ये प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमे समाज के बच्चो को उनकी प्रतिभा के आधार पर अवॉर्ड और ट्राफी एवम उपहार राशि से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड पाने वाले बच्चो के नाम हाफिज साहब बिवानी पीर , सरफराज सलीम, फैसल उस्मान, साहिल नौशाद, जुबैर ताहिर, एवम कुछ अचीव करने वाले हमारे साथी हाजी सलाउद्दीन ख्याला और हाजी अनीस हापुड़ को भी उनकी महत्वाकांक्षा की वजह से सम्मानित किया गया। समारोह में मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अफलातून सिद्दीकी, मास्टर अलीमोहम्मद साहब, मंसूर सिद्दीकी, आसिफ सिद्दीकी, सुहैल सिद्दीकी दीनू सिद्दीकी साबिर चौधरी हाजी उस्मान इमरान जावेद आदि और शेख सिद्दीकी समाज के सम्मानित गढ़ इत्यादि व सभी बच्चो के अभिवावक वहां मौजूद रहे जिसमे प्रत्येक बच्चे को एक ट्राफी और लगभग 8100 रुपए कीराशि भी उपहार में दी गई