थाना जेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

थाना जेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना जेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 


कब्जे से 76 पव्वे अंग्रेजी शराब, 76 पव्वे खाली, 500 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर व करीब 05 लीटर अपमिश्रित शराब।

गौतमबुद्धनगर : थाना जेवर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त1.देवी पुत्र राजेन्द्र निवासी गेसुपुर सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर, 2.याहु उर्फ मनीष पुत्र कैलाश निवासी नेकदरवाजा, खानपुर, बुलन्दशहर, 3.गौरव पुत्र अनिल निवासी मकदूमनगर, थाना देहली गेट, जिला अलीगढ़,4.अनिल पुत्र रामजी लाल निवासी ग्राम मकदूमनगर, थाना देहली गेट, जनपद अलीगढ़, को यमुना नदी के किनारे, बन्धा पार, ग्राम पूरननगर के पास थाना क्षेत्र जेवर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 76 पव्वे अंग्रेजी शराब 555 गोल्ड व्हिस्की, 76 पव्वे खाली, 500 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर, करीब 05 लीटर अपमिश्रित शराब, एक मग, एक प्लास्टिक की बाल्टी, कीप, 600 रूपये नगद, दो मोबाइल फोन व एक ईको कार नम्बर डीएल 6 सीएल 3795 बरामद हुई है। बरामद गाड़ी को 72 आबकारी अधि0 में सीज किया गया है। 

अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब बाहर क्षेत्र से लाकर थाना जेवर क्षेत्र मे बेचते है तथा शराब की तीव्रता बढाने के लिये शराब में यूरिया आदि मिला देते है। 



Pages