बीच सड़क पर युवकों में चले जमकर चले लात घूंसे मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ युवकों में जमकर मारपीट हो रही है और इस दौरान इन युवकों में जमकर लात और घूंसे चल रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें 4 युवक आपस में लड़ रहे हैं। युवकों की मारपीट दादरी सूरजपुर रोड पर हो रही है ।इस दौरान वहां पर खड़ी हुई भीड़ तमाशबीन बनी हुई है और इन लोगों के बीच जमकर लात और घूंसे चल रहे हैं और जमकर ही मारपीट हो रही है। जिसमें एक युवक को दो युवकों के द्वारा जमकर पीटा जा रहा है ।वही एक दूसरा युवक भी मारपीट कर रहा है। कुल मिलाकर वीडियो में चार युवक दिख रहे हैं ,जिनमे में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो रही है। रोड पर मारपीट होने की वजह से कुछ देर के लिए वहां पर जाम की स्थिति हो गई।
इन लोगों के बीच हो रही इस मारपीट का किसी युवक के द्वारा वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई। जब पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि यह वीडियो सूरजपुर कस्बे का है, कुछ बाइक सवार युवक थे किसी बात को लेकर उनके बीच में मारपीट हुई थी । हालांकि उन युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है ।आपस में मारपीट होने के बाद बाइक सवार वहां से चले गए ।पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन युवकों की तलाश कर रही है और इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।