जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति व जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 21 मार्च 2023

जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति व जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति व जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

 जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 


गौतम बुद्ध नगर :
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि राज्य पोषण मिशन के कार्यक्रमों को प्रमुखता के साथ संचालित करते हुए कुपोषित बच्चों को पुष्ट बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन तक प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण से संबंधित अभियान चलाया जाए ताकि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाते हुए कुपोषित बच्चों को पुष्ट बनाया जा सके। बैठक का सफल संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की गई। जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम एवं योजना संचालित की जा रही है, जिनका संबंधित अधिकारीगण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए बेसिक शिक्षा को और आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य करें एवं योजनाओं का पात्र छात्र-छात्राओं तक लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा सत प्रतिशत छात्र छात्राओं के आधार प्रमाणीकरण का कार्य सुनिश्चित करा लिया जाए ताकि प्रदेश सरकार के द्वारा उनके लिए जो योजनाएं संचालित की जा रहे हैं उनका उन्हें भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील निर्धारित मानकों का अनुरूप प्राप्त होता रहे एवं उनको मिड डे मील देने के लिए मीनू तैयार किया गया है उसी के अनुरूप बच्चों को मिड डे मील का वितरण किया जाए। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि खाद सुरक्षा भत्ता वितरण संबंधी उपभोग प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर लिया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डायट के प्राचार्य आर एस यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Pages