माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में संचालित हो रही है निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 23 मार्च 2023

माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में संचालित हो रही है निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना

 माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में संचालित हो रही है निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना

निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाइन कर सकती हैं आवेदन

 


 गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना संचालित है। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र महिलाएं नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर विभागीय वेबसाइट https://sspy-up-gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करा सकती हैं। उन्होंने आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने के लिए बैंक की पासबुक, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा एक पासपोर्ट साइज का फोटो अनिवार्य है। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि यदि किसी को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी आती है तो वह कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी फेस टू पुरानी कोर्ट नोएडा गौतम बुद्ध नगर में आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकती हैं। अतः पात्र इच्छुक महिला अपनी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर नवीन आवेदन अवश्य करा लें, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निराश्रित विधवा महिला पेंशन योजना का लाभ उनको प्राप्त हो सके। 

Pages