अयोध्या में सीएम योगी ने आज रामलला के किए दर्शन, पैदल ही किया राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण,,,।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जन्म भूमि पथ कैसा होगा और मार्ग में लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता और आपूर्ति के बारे में भी जान कारी ली। मुख्यमंत्री ने जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधाओं को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की। साथ ही अयोध्या आने वाले राम भक्तों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 4 बजे तक अयोध्या में रहेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम : जिला प्रशासन के अनुसार, सीएम सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 और 112 का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करेंगे। इस बीच सीएम अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
करीब 1:30 पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचें। यहां वो संतों और जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे।
इसके बाद 2:05 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू होगी।
बैठक के बाद सीएमनिर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।
सीएम दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे।
करीब 4.40 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे।