फरीदाबाद के ओम एन्क्लेव में अधूरी पड़ी गलियों का निर्माण कार्य पार्षद सोमलता भड़ाना द्वारा शुरू - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 18 मार्च 2023

फरीदाबाद के ओम एन्क्लेव में अधूरी पड़ी गलियों का निर्माण कार्य पार्षद सोमलता भड़ाना द्वारा शुरू

 फरीदाबाद के ओम एन्क्लेव में अधूरी पड़ी गलियों 
का निर्माण कार्य पार्षद सोमलता भड़ाना द्वारा शुरू



विनय तोमर/यूपी न्यूज एक्सप्रेस

फरीदाबाद। ओम एन्क्लेव में अधूरी पड़ी गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कॉलोनी में सभी रोड़ों को माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के आशीर्वाद से बड़े भाई देवेंद्र चौधरी जी के सहयोग से पार्षद सोमलता भड़ाना  के द्वारा बनाया गया था। पार्षद सोमलता भड़ाना अपने किए गये कार्यो से स्थानीय लोगो में अपनी स्वच्छ छवि बना कर लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है। स्थानीय लोग उनके काम से बहुत प्रसन्न है।
 इसी क्रम में माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं देवेंद्रचौधरी जी के सहयोग से पार्षद सोमलता भड़ाना के प्रयासों से दोबारा से ओम एनक्लेव की सभी गलियों को बनाने का कार्य चालू करा दिया गया है।

आपको बताते चले कि ओम एन्क्लेव  में पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो गया है, और आज छठी गली शिव मंदिर के पास बनाई जा रही है। पार्षद सोमलता भड़ाना ने बताया कि लगातार रोजाना एक से दो गली बनाकर हम ओम एनक्लेव में किए हुए अपने वादे को पूर्ण कर रहे हैं, और आगे भविश्य में भी स्थानीय लोगों कि समस्या का निवारण करते रहेंगे। 

Pages