गांव सोरखा प्राधिकरण के अधीन,लेकिन विकास को तरसती यहां की जमीन
प्राधिकरण कर रहा है गांव को अनदेखा भूमाफ़ियायों को दे दिया है जमीन घेरने का ठेका
नरकीय जिंदगी जी रहे हैं सोरखा निवासी ,हालत बद से बदतर
प्रमोद यादव/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
नोएडा:शहर को हाईटेक सिटी कहा जाता है और बहुत तेजी से यहां कॉलोनियों का विस्तार किया गया है लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं जो विकास कार्यों से अधूरी हैं बिना विकास कार्य बाली जगह काफी समय से प्राधिकरण के अधीन हैं लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इन जगहों को पूरी तरह नकार चुके हैं यानी कि भूल गए हैं ऐसा ही एक मामला नोएडा शहर के सम्मिलित गांव सोरखा का है इस गांव को काफी समय पहले प्राधिकरण ने अपने अधीन कर लिया था लेकिन गांव को अपने अधीन करने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी गहरी नींद सो गए किसी प्रकार का कोई भी विकास कार्य गांव में नहीं कराया है सोरखा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है ।इस गांव में सड़क ,सफाई ,पेयजल ,पथ प्रकाश जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है
प्राधिकरण के अधिग्रहण गांव सोरखा विकास को तरस रहा है प्राधिकरण की घोर लापरवाही को झेल रहे हैं सोरखा निवासी हाई टेक सिटी में इस गांव की हालत बद से बदतर हो गई है गांव की गलियों का निर्माण नहीं कराया गया है पानी निकलने के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं है सीवर लाइन को चालू नहीं किया गया है जबकि सीवर लाइन को करीब 15 वर्ष पहले डाला गया था बरसात के समय में गांव की गलियों में पानी भर जाता है निकलने के लिए जगह नहीं रहती बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते ।