थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी के माल को सस्ते दामों में खरीदने वाला (कबाडी की दुकान करने वाला) 01 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 30 मई 2023

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी के माल को सस्ते दामों में खरीदने वाला (कबाडी की दुकान करने वाला) 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी के माल को सस्ते दामों में खरीदने वाला (कबाडी की दुकान करने वाला) 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 कब्जे से चोरी के 03 फ्लैन्जर लोहे के, 01 बडी पुली, माल को बेच कर प्राप्त किये गये 01 लाख 22 हजार रुपये नगद बरामद


ग्रेटर नोएडा :
थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 28.05.2023 को एक शातिर अभियुक्त अबरार  पुत्र अनवर को कबाडी की दुकान देशी ठेके के पास अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पीछे दादरी से बीट पुलिसिंग व लोकल इटेलिजेन्स द्वारा दी गयी गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त की निशादेही पर उसकी कबाडे की दुकान से चोरी के 03 लोहे के फ्लेन्जर व 01 बडी पुली मय चिटबन्दी व 01 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 1,22,000 रुपये नगद बरामद किया गया । बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब मैनें यह चोरी का सामान 03 व्यक्तियों से सस्ते दाम में खरीदा था । जिसको उक्त व्यक्तियों द्वारा किसी स्थान से चोरी कर टाटा 407 में लाकर मुझे दिया गया था । बरामदा रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब जो चोरी का सामान मैनें खरीदा था उसे मेरे दोस्त ने बेच दिया है, यह रुपये उसी बेचे गये सामान के हैं । 

उक्त चोरी किया गया माल दिनांक 23-24.05.23 की रात्रि में नंगला नैनसुख वाली रोड पर निर्माणाधीन मीनाक्षी एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 265/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। बरामदा माल व साक्ष्य के आधार पर मुकदमें में धारा 411/413 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्त पर अन्य थानों में भी पूर्व से लूट व चोरी के मुकदमें पंजीकृत हैं । अभियुक्त व माल के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

अभियुक्त अबरार उपरोक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी किये गये माल को खरीद कर विभिन्न जगहों पर सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा अर्जित किया जाता रहा है । चोरी का माल बेचने वाले गैंग के सम्बन्ध में गहनता से विवेचना कर वांछित को शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी ।

Pages