40 पव्वें कैटरीना ब्रांड के देशी व 22 केन बीयर के बरामद होने पर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
गौतम बुद्ध नगर : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा सेक्टर 1 में दविश देकर विष्णु पुत्र जमुना सिंह व सुभाष पुत्र अतर सिंह को 40 पव्वें कैटरीना ब्रांड के देशी व 22 केन बीयर के साथ गिरफ्तार कर थाना फेज 1 गौतमबुद्धनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुये जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।