अट्टा सेक्टर 27 नोएडा में हुआ स्वागत सभा का आयोजन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 13 मई 2023

अट्टा सेक्टर 27 नोएडा में हुआ स्वागत सभा का आयोजन

 अट्टा सेक्टर 27 नोएडा में हुआ स्वागत सभा का आयोजन 



 नोएडा:  अट्टा निवासी परविंदर अवाना को एनसीआर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत नियुक्त होने पर निठारी हरौला मोरना झुंडपुरा नयाबास हाजीपुर गेझा भूड़ा होशियारपुर आदि ग्रामों के लोग सुबह से ही बधाई देने के लिए अट्टा बारात घर एकत्रित होने लगे परविंदर अवाना को विनायक अस्पताल के पास पहुंचते ही लोगों के जनसमूह ने ऊपर उठा लिया युवाओं में जोश देखने लायक था परविंदर अवाना ने सर्वप्रथम ग्राम की भूमि को नमन किया उसके बाद देव तुल्य जनसमूह ढोल नगाड़े के साथ पदयात्रा कर गुरु बाबूराम जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया बारात घर पहुंचने पर पर ग्राम वासियों द्वारा पंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता चौधरी फोवन सिंह ने की और संचालन सुमित तवर ने किया अट्टा ग्राम में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पंचायत अध्यक्ष श्री फोवन सिंह अवाना एवं सम्मानित लोगों द्वारा श्री सुभाष चौधरी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी को सम्मान पगड़ी बांधी गई श्री सुभाष चौधरी ने सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए कहा भारतीय किसान यूनियन ने गौतम बुध नगर में बड़ी जिम्मेवारी दी है जिसमें उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा और राजस्थान क्षेत्र आता है आप सभी संगठन की रीति और नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत करें जिला अध्यक्ष अशोक भाटी और पदाधिकारियों को ग्रामवासियों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया श्री अशोक भाटी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा एक महीना पूर्व मिली जिम्मेवारी पर आप सभी क्षेत्रवासियों ने जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया दिया आप सभी से आशा करता हूं वही प्यार स्नेह और आशीर्वाद नवनियुक्त एनसीआर अध्यक्ष भाई परविंदर अवाना को आपके द्वारा मिले जिससे कि हम शासन-प्रशासन से किसान मजदूर शोषित और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ सके  

 दोस्तों रिश्तादारों और क्षेत्र से आए सम्मानित लोगों ने नवनियुक्त एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना को पुष्पमाला पुष्पगुच्छ लक्ष्मी स्वरूप भेंट कर शुभकामनायें दी श्री परविंदर अवाना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों एवं देव तुल्य जनता से एक अपील करना चाहता हूं जैसे सिसौली में टिकैत साहब के एक आह्वान पर लाखों लोग एकत्रित हो जाते हैं उसी प्रकार टिकैत परिवार के हाथों को मजबूत करने के लिए जब भी जरूरत पड़े आप सभी एकत्रित होकर सहयोग करें मेरे लिए यही आपका आशीर्वाद होगा  जनसभा में उपस्थित रहे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष अशोक भाटी विनोद प्रधान  लीलू राम संजय अंबावता बलबीर अंबावता पंकज अवाना सुमित तंवर भरत अवाना प्रवीण बाबा श्रीपाल रोहित रविंद्र भगत जी अमन नरेश पंडित भिखारी लाल पप्पू भाटी फोवन अवाना बिर्मपाल अवाना किसान अवाना रामेश्वर मवासीराम दयाचंद प्रधान रामू जगदीश विजय महाशय जी रघवीर आजाद लोकस नरेंद्र रामचंद विजय नेताजी जगत ठाकुर अशोक सिंह पूर्व मंत्री सुनील विधायक जी विक्रम गोपाल राहुल अनुज परसांत आदि हजारों क्षेत्रीय ग्रामीण एवं भाकियू कार्यकर्ता पंचायत अध्यक्ष द्वारा समापन पर संबोधन में कहा अट्टा गांव पूर्व में भी किसान आंदोलनों में सक्रिय रहा है चाहे कलेक्ट्रेट पर धरना हो या 13 महीना गाजीपुर बॉर्डर अट्टा गांव की अग्रिम भूमिका रही है आगे भी पूरी मजबूती से भारतीय किसान यूनियन के  साथ है

Pages