पुलिस ने शराब तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 7 मई 2023

पुलिस ने शराब तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही

थाना नॉलेज पार्क का सराहनीय कार्य 


पुलिस ने शराब तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही 



गौतमबुद्घनगर:-थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्यथाना नॉलेजपार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर वैगनार कार में रखकर 21 पेटी (10 पेटी रायल स्टेग बोतल ,3 पेटी रायल स्टेग हाफ तथा 3 पेटी राकफोर्ट बोतल व 5 पेटी राकफोर्ट हाफ) कुल 179.250 लीटर अंग्रेजी हरियाणा मार्का  सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदा अवैध शराब की कीमत लगभग 2,00,000 रूपये  -------

 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अवैध शराब का परिवहन करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा तथा अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना नालेज पार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान परीचौक से आगे अल्फा गौलचक्कर थाना नालेज पार्क से तस्कर जितेन्द्र कुमार पुत्र हातम सिंह नि0 ग्रा0 भूपखडी थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक वैगनार कार नं0 DL8CQ8848 में रखकर 10 पेटी  कुल 119 बोतल ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN HARYANA ONLY तथा  रायल स्टेग हाफ की 3 पेटी कुल 48 हाफ तथा 3 पेटी अग्रेंजी ROCKFORD CLASSIC PREMIUM BLENDED WHISKY FOR SALE IN HARYANA ONLY तथा 5 पेटी ROCKFORD CLASSIC PREMIUM BLENDED WHISKY FOR SALE IN HARYANA ONLY  कुल 179.250 लीटर हरियाणा मार्का शराब सहित गिरफ्तार किया गया  बरामदा अवैध शराब  के सम्बन्ध में  थाना हाजा पर मुकदमा आबकारी अधि0 पंजीकृत पाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तस्कर जितेन्द्र कुमार उपरोक्त उक्त शराब को नगर निकाय पंचायत चुनाव के क्षेत्रों  में हरियाणा राज्य से लाकर मुनाफे के साथ बेचता है । जितेन्द्र कुमार उपरोक्त को समय से सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा शराब तस्कर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है । 

90 लीटर हरियाणा अवैध शराब बरामद

थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा शुक्रवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले 01 शराब तस्कर कपिल कसाना पुत्र राजपाल नि0 ग्रा0 भूपखडी थाना लोनी जिला गाजियबाद को आल्टो कार नं0 UP16Z4962 में रखकर  कुल 10 पेटी अवैध शराब कुल मात्रा 90 लीटर हरियाणा मार्का देशी शराब के साथ बादौली चौराहे थाना क्षेत्र नॉलेजपार्क से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना नॉलेजपार्क पर मुकदमा आबकारी एक्ट पंजीकृत किया गया है । शराब तस्कर को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । इस शराब तस्कर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है । 

शराब तस्कर के सम्बन्ध में  थाना  नॉलेजपार्क पुलिस को आल्टो कार में भरकर अवैध शराब की तस्करी की सूचना विगत कई दिनों से प्राप्त हो रही थी। जिनको शुक्रवार को लोकल इंटेलिजेंस, बीट पुलिंसग के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी एकत्र कर नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा  90 लीटर अवैध शराब हरियाणा मार्का सहित गिरफ्तार किया गया है।

 शराब तस्कर कपिल कसाना उपरोक्त द्वारा अवैध रूप से हरियाणा राज्य से आल्टो कार में रखकर अवैध शराब लाकर मुनाफे की दर में बेच देना । जिससे समाज पर गलत प्रभाव पड रहा था ।

Pages