थाना फेस 3 पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से एक विदेशी पिस्टल(MADE IN CZECHOSLOVAKIA) बरामद
नोएडा: थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा थाने पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मुकदमा वादिया से फोन पर वार्ता की गयी तो वादिया ने बताया कि मेरा पति घर पर मौजूद है और उसके पास अवैध पिस्टल है, सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अमित पवार पुत्र ओमपाल पवार निवासी बी 4 फ्लैट सं0 304 किल्यो काउण्टी सै0 121 थाना फेस 3 नोएडा को बी 4 फ्लैट सं0 304 किल्यो काउण्टी सै0 121 से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 01 विदेशी पिस्टल (MADE IN CZECHOSLOVAKIA) बरामद की गयी है।