राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से बैठक का आयोजन
नोएडा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21.05.2023 को मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए आज दिनांक 05.05.2023 को प्रातः 11:00 बजे से श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रिचा उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ट्रेफिक चालान से संबंधित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्रीमती रिचा उपाध्याय के साथ श्री सौरभ श्रीवास्तव, एसीपी यातायात तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।