उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय युवा मामले तथा खेल मंत्री ने लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के लोगो, एंथम, जर्सी, एस्कॉर्ट तथा मसाल को किया लांच
👉 25 मई से 3 जून 2023 तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तीसरे संस्करण का आयोजन
👉 खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद गौतम बुध नगर में भी लॉन्च सेरेमनी का किया गया सजीव प्रसारण
गौतम बुद्ध नगर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तीसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25 मई 2023 से 3 जून 2023 तक प्रदेश के जनपद लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर तथा गौतम बुद्ध नगर में किया जाएगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के लोगो, एंथम, जर्सी, एस्कॉर्ट तथा मशाल को लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय मंत्री युवा मामले तथा खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के द्वारा लांच किया गया। इसी श्रृंखला में आज खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप क्रीड़ा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के लॉन्च सेरेमनी का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त स्टेडियमों के खिलाड़ियों को दिखाए जाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, नोएडा स्टेडियम, मलकपुर स्टेडियम सूरजपुर तथा जनपद के 30 अन्य स्थानों पर एलइडी टीवी के माध्यम से जनपद में लांच सेरेमनी का सजीव प्रसारण किया गया।