माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से होगी कृषकों के गेहूं की खरीद
डीएम के निर्देशों के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कि जनपद के कृषकों से अपील
अब कृषक मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से भी कर सकते हैं अपने गेहूं का विक्रय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर के किसानों का गेहूं खरीदने के उद्देश्य से मोबाइल क्रय केंद्र की सुविधा संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से जिन ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं के भाव अपेक्षाकृत कम होते हैं, वहां मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं की खरीद की जाएगी। इसी क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव ने जनपद के कृषकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रू0 / कु० निर्धारित है। उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा ग्राम प्रधानों, उचित दर विक्रेताओं एवं किसानों से सम्पर्क करते हुए एक ट्रक लोड के समतुल्य गेहूं की उपलब्धता होने की स्थिति में मोबाइल क्रय से गेहूं खरीद की जायेगी। खरीदे गए गेहूं का सम्प्रदान सीधे भारतीय खाद्य निगम डिपो में कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल में जहां गेहूं के भाव अपेक्षाकृत कम होते है, वहाँ मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय किया जायेगा। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी यथा लेखापाल, कृषि विभाग व मण्डी परिषद के कर्मचारी इत्यादि के सहयोग से राजकीय क्रय केन्द्रों/मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया की मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से होने वाली गेहूं खरीद, सामान्य क्रय केन्द्र की भांति किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराते हुए की जायेगी। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता को सूचित किया जायेगा एवं ग्राम प्रधान/कोटेदार गांव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना पूर्व में उपलब्ध करायेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने किसान बन्धुओं से अपील की है कि वह अब मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपने गेहूं का विक्रय कर सकते हैं।