जेवर में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा में शामिल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 2 मई 2023

जेवर में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा में शामिल

 जेवर में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा में शामिल

जेवर नगर पंचायत से पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी धर्मेंद्र अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद डा. महेश शर्मा ने किया

जेवर में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा में शामिल

ग्रेटर नोएडा। जेवर नगर पंचायत से पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी धर्मेंद्र अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद डा. महेश शर्मा ने किया। सांसद डॉ महेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी रवि राय व कांग्रेस पद के प्रत्याशी खुशी राम शर्मा का पार्टी को छोड़कर भाजपा परिवार में शामिल होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वागत किया।

इस मौके पर भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने यह घोषणा कर दोनों लोगों का स्वागत किया है और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस फैसले के माध्यम से, भाजपा जेवर नगर पंचायत चुनाव में अपना पक्ष मजबूत करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है।

भाजपा अपनी विचारधारा के आधार पर सभी नागरिकों के लिए विकास और सुरक्षा के उच्च मानकों को प्राथमिकता देती है। हम सभी भारतीयों को एक साथ लेकर चलते हैं और देश के सभी क्षेत्रों में विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Pages