गली के बच्चों को चिन्हित कर शिक्षित करेगा जिला प्रशासन
ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन गली के बच्चों को चिन्हित कर उनको शिक्षा व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बाल संरक्षण को लेकर निरंतर बैठकें आयोजित की जाएंगी,ताकि लोग इसके प्रति जागरूक किया जा सके। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सोमवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि बालश्रम, भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबरों के संबंध में आमजन मानस को जानकारी उपलब्ध कराई जाए,ताकि यदि उनके संज्ञान में भिक्षावृत्ति, बालश्रम या अनाथ व असहाय बच्चों का कोई भी प्रकरण आता है तो वह तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन पर उसकी जानकारी उपलब्ध करा सकें।
इस दौरान श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने स्तर पर जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक करते हुए बालश्रम पर अंकुश लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनपद में सखी वन स्टॉप सेंटर का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से अनाथ एवं असहाय बालक-बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ऐसे पात्र बालक- बालिकाओं तक पहुंचाने के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र बालक बालिकाओं को योजनाओं के लाभ से लाभांवित किया जाए,ताकि कोई भी पात्र बालक-बालिका योजनाओं से वंचित न रहे।
बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान, डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह, बीएसए ऐर्या लक्ष्मी आदि अधिकारी मौजूद रहे।