थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से खनन करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली बरामद
ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, उक्त सूचना पर बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 30.05.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त पिंटू पुत्र देवेन्द्र को ग्राम खोदना कंला, पानी की बडी टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध खनन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 575 रंग लाल इंजन नं0- RNJ2GDA3131 तथा ट्राली जिसमें अवैध रुप से खनन कर मिट्टी भरी गयी है, बरामद की गयी है। अभियुक्त द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति के खेतो से मिट्टी का खनन किया जा रहा था और खनन की गयी मिट्टी को महंगे दामो में बेचा जा रहा था।