बर्थडे पार्टी मे दोस्त को बुलाया.. और... पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया... 5 गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 7 अप्रैल 2024

बर्थडे पार्टी मे दोस्त को बुलाया.. और... पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया... 5 गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी मे दोस्त को बुलाया.. और... पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया... 5 गिरफ्तार

यूपी:-लखनऊ के मड़ियांव इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान रंजिश में पांच दोस्तों ने टेंटकर्मी 19 वर्षीय अवनीश शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपितों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया।जन्मदिन की पार्टी मड़ियांव की मामा कालोनी स्थित अपना लान में चल रही थी। जहां पुराने विवाद को लेकर अवनीश को वायु, विशाल, सत्यम साहनी, विशाल पांडेय, पीयूष अवस्थी व अन्य ने डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। किसी को शक न हो इसके चलते पार्टी में मौजूद लोगों ने खून से लथपथ हालत में अवनीश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Pages