थाना जेवर पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर: थाना जेवर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त 1.अंजनी कुमार तिवारी पुत्र शिव मोहन तिवारी 2. नदीम पुत्र मुस्तकीम व 3. नाजिम पुत्र नवाबजान को ट्रक में लदे 7 कुंतल अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 76/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट व 482 भादवि थाना जेवर पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमा में पकडे गये अभियुक्तों का साथी बाबू उर्फ बव्वू पुत्र तबारक निवासी ग्राम वरैठा खिजरपुर, थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद वांछित एवं फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तार हेतु थाना जेवर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 30/5/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त बाबू उर्फ बव्वू पुत्र तबारक को मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से खुर्जा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर बडी मात्रा में उडिसा राज्य से अवैध गांजा को नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, एन.सी.आर तथा पूर्वांचल में तस्करी करता है।